Monday, April 19, 2010

GRADED RIVER


GRADED RIVER अर्थात प्रवणित नदी, नदी की ऐसी अवस्था है जब  नदी की घाटी की ढाल अपरदन की क्रियाओं द्वारा इतना संतुलित और मंद हो जाती है की वह बह तो सकती है पर अपरदन की फिर और कोई क्रिया नहीं सकती है|
GRADED RIVER अपरदन चक्र की अंतिम अवस्था में भूमि के बड़े भाग पर फ़ैल जाती है और अपने आधार ताल को प्राप्त कर लेती है|

0 comments:

Post a Comment