NATO एक प्रकार का सैनिक संगठन है जिसकी सुरूवात 17 मार्च 1948 में हुए ब्रुसेल्स के संधि से माना जाता है| यह संधि बेल्जियम, नीदरलैंड, ब्रिटेन, फ्रांस, लग्जमबर्ग के बिच हुई थी पर सोवियत रूस के सैन्य सकती से मुकाबला करने के लिए अमेरिका का शामिल होना काफी जरुरी था| इसलिए अमेरिका के साथ काफी वार्ता क़ि गयी जिससे एक नए ट्रीटी का जन्म हुआ जिस पर 4 अप्रैल 1949 को वाशिंगटन डी.सी में हस्ताक्षर हुए| इस नए ट्रीटी में ब्रुसेल्स संधि के पांच देश बेल्जियम, नीदरलैंड, ब्रिटेन, फ्रांस, लग्जमबर्ग के अलावे अमेरिका, पुर्तगाल, नार्वे, इटली, कनाडा, डेनमार्क, आइसलैंड, ने भी हस्ताक्षर किया| और यह ब्रुसेल्स संधि एक नए नाम नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी(NORTH ATLANTIC TREATY) के नाम से जानी गयी|
इन सभी राष्ट्रों ने इस संधि के तहत यह माना है क़ि अगर इस संधि में सम्मलित किसी भी एक या एक से जयादा देश पर यदि हमला किया जाता है तो वह सभी सम्मलित राष्ट्रों पर हमला माना जायेगा और वे इसका उतर देने में पूर्णतया मदद करेंगे |
NATO का मुख्यालय ब्रुसेल्स या बेल्जियम है|
NATO क़ि अधिकारिक भाषा फ्रांस और इंग्लिश है|
आज NATO के सदस्य देशों क़ि संख्या करीब 28 हो चुकी है और इन सदस्य देशों के नाम हैं|
1.बेल्जियम, 2.नीदरलैंड, 3.ब्रिटेन, 4.फ्रांस, 5.लग्जमबर्ग 6. अमेरिका, 7 .पुर्तगाल, 8 .नार्वे, 9.इटली, 10.कनाडा, 11.डेनमार्क, 12.आइसलैंड, 13.अल्बिनिया, 14.ग्रिस, 15.जर्मनी, 16.हंगरी, 17.पोलैंड, 18.टर्की, 19.स्पेन, 20.सोलवेनिया, 21.स्लोवाकी, 22.लिथुनिया, 23.रोमानिया, 24.करोटिया, 25.चेक रिपब्लिक, 26.लातिविया 27 .बुल्गारिया 28 .इस्टोनिया
0 comments:
Post a Comment