GREEN FLASH या हरित दीप्ती एक आकाशीय घटना है जिसमे कभी कभी हरे परकाश का एक पुंज दिखाई देता है| यह घटना वायुमंडल के साफ रहने पर सूर्योदय या फिर सूर्यास्त के समय काफी कम समय (2 या 3 सेकेण्ड) के लिए दिखलाई पड़ता है|

जब कभी सूर्योदय या सूर्यास्त के समय में हरा प्रकाश सूर्य के क्षितिज़ पर इतना निचे होता है क़ि लाल किरण धरती के वक्रता के कारण दिखलाई नहीं पड़ता है तब हरा प्रकाश अपने स्थान पर ज्यों का त्यों दिखलाई पड़ता है| और इस तरह यह आकाश में एक हरे पुंज के सामान होता है जिसे GREEN FLASH या हरित दीप्ती कहते हैं|
0 comments:
Post a Comment