COUNTER TRADE व्यपार क़ि एक ऐसी व्यवस्था है जिसमे किसी विक्रेता से कोई वस्तु तभी खरीदी जाती है जब बदले में विक्रेता भी क्रेता से कोई वस्तु खरीदने को इछुक हो|
इस तरह से अंतर्राष्ट्रीय व्यपार में इस निति का पालन तब किया जाता है जब किसी देश के पास मुद्रा भंडार क़ि कमी होती है| इसके तहत कोई देश तभी किसी देश से आयात करता है जब बदले में वह उस देश से निर्यात करने को इछुक हो|
उदाहरण के तौर पर 2000 में हुआ भारत और इराक के बिच का OIL FOR WHEAT OR RICE डील|
0 comments:
Post a Comment