Wednesday, May 5, 2010

CURRENCY CHEST

CURRENCY CHEST या मुद्रा तिजोरी की स्थापना बैंक नोट के वितरण में सुगमता लाने के उद्देश्य से  RBI  (केंद्रीय बैंक)  के द्वारा क़ि गयी है| CURRENCY CHEST या मुद्रा तिजोरी को खोलने के लिए RBI (केंद्रीय बैंक) बैंकों क़ि चुनिन्दा शाखाओं  को  अधिकृत  करती  है| ये CURRENCY CHEST या मुद्रा तिजोरियां  वास्तव में बैंक  नोटों के लिए एक प्रकार का गोदाम हैं जहाँ RBI के द्वारा बैंक नोटों के  भण्डारण किया जाता है| CURRENCY CHEST या मुद्रा तिजोरियां अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले अन्य बैंक क़ि शाखाओं को बैंक नोट क़ि सप्लाई करता है |
30 जून 2006 में प्रकाशित आंकडे के अनुसार INIDA में इस तरह CURRENCY CHEST के संख्या 4428 है|

0 comments:

Post a Comment