SMALL COIN DEPOT या लघु सिक्का डिपो RBI (केंद्रीय बैंक) के द्वारा छोटे सिक्कों के भण्डारण हेतु स्थापित किया गया है| इसके लिए RBI बैंक क़ि कुछ चुनिन्दा शाखाओं को इन सिक्कों के भण्डारण हेतु अधिकृत करती है| ये SMALL COIN DEPOT या लघु सिक्का डिपो अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले बैंक क़ि अन्य शाखाओं को जरुरत पड़ने पर इन छोटे सिक्कों क़ि आपूर्ति करता है|
30 जून 20006 में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार इंडिया में SMALL COIN DEPOT या लघु सिक्का डिपो क़ि कुल संख्या करीब 4102 थी|
0 comments:
Post a Comment