कमला परसाद बिसेसर त्रिनिदाद की कानून एवं शिक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं| वे अपनी कानून की पढाई के दौरान कालेज टापर भी रह चुकी हैं| उन्होंने वेस्ट इंडीज यूनिवर्सिटी से ऍम.बी.ए भी किया है| 58 वर्षीय कमला परसाद बिसेसर त्रिनिदाद की अटार्नी जनरल भी रह चुकी हैं|
कमला परसाद बिसेसर ने त्रिनिदाद में हुए चुनाव में 13 साल से प्रधान मंत्री का पद संभाल रहे पैट्रिक मैनिंग को हराया| ये जित इस मायने में भी महत्वपूर्ण है की पैट्रिक मैनिंग जो पीपुल्स नेशनल मूवमेंट पार्टी के नेता हैं का पिछले 43 सालों से त्रिनिदाद के सत्ता पर कब्ज़ा था|
0 comments:
Post a Comment