Sunday, May 9, 2010

SOLAR ORBITER


सूर्य हमारे जीवन में उर्जा का एक प्रमुख स्त्रोत है जो प्राचीन काल से ही वैज्ञानिकों और बुधिजीविओं के लिए अनसुलझी पहेली रहा है| सूर्य के बिषय में हमारा ज्ञान पहले से काफी  बढ़ चूका है पर फिर भी इसकी अत्यधिक गर्मी और विकिरण के कारण हम इसके बारे में बहुत जायदा जानकारी नहीं हो पाती है|
यूरोपियन एजेंसी ने इस समस्या का समाधान के लिए SOLAR ORBITER  नामक दो उपग्रह बनाये हैं जो 15 इंच मोटी एक बिशेष परत से ढकी होगी जो इसके उपकरणों को सूर्य क़ि गर्मी और विकिरणों से बचाएगा| 
SOLAR ORBITER  धरती से 100 करोड मील क़ि दुरी तय कर उस स्थान पर पहुंचेगा जहाँ आज से पहले किसी भी उपग्रह के लिए पहुंचना नामुमकिन समझा जाता  था| यह स्थान सूर्य से करीब २ करोड़ मील क़ि दुरी पर होगा| जहाँ से SOLAR ORBITER  सूर्य के कई अन्तरंग तस्वीरों को स्पष्ट रूप में भेज सकेगा| 
SOLAR ORBITER  क़ि सहायता से हमें सूर्य के ध्रुवों, सौर पवन, सन स्पोट, सोलर टीसुनामी, तथा सूर्य से जुड़े कई और रहस्यों का जानकारी मिल सकेगी|
SOLAR ORBITER को 2015 में छोड़े जाने क़ि संभावना है|

0 comments:

Post a Comment